businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेदांता का मुनाफा 17 फीसदी बढक़र 1,251 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vedanta q2 net jumps over 17percent to rs 1251 crore 113437मुंबई। प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख कंपनी वेदांता लि. का वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही का मुनाफा 17.14 फीसदी बढक़र 1,251.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,068.95 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 18,029.76 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में यह 18,898.27 करोड़ रुपये रही थी। इसका प्रमुख कारण कच्चे तेल और कॉपर की कीमतों में आई गिरावट है, जिससे वेदांता की सहयोगी कंपनी जिंक इंडिया और केर्न इंडिया की आय में गिरावट आई।

कंपनी ने बताया कि उसके एबिटा (कर, ब्याज आदि चुकाने से पहले की आय) में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 4,640 करोड़ रुपये रही।

वेदांता के मुख्य टॉम अल्बनीज ने कहा, ‘‘इस तिमाही में कंपनी ने कारोबार में महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है, खासतौर से जिंक इंडिया का उत्पादन तिमाही आधार पर बढ़ा है और तेल और गैस खंड का परिचालन प्रदर्शन बेहतर हुआ है। इसके साथ तलवंडी साबो पॉवर व्यापार अब पूरी तरह से काम करने लगा है और अल्यूमिनियम का उत्पादन जारी है।’’(आईएएनएस)