मेक इन इंडिया का टि्वटर इमोजी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2015 | 

नई दिल्ली। माइRो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल मेक इन इंडिया का टि्वटर इमोजी लॉन्च किया जिसका मकसद देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप बढावा देना है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण के सैन फ्रांसिस्को स्थित टि्वटर के मुख्यालय के दौरे के बाद जारी एक विज्ञçप्त में टि्वटर ने कहा,इस सरकार के अभियान के एक प्रमुख आकर्षण के रूप में नारंगी रंग की पृष्ठभूमि में काले रंग के शेर रूपी इमोजी राष्ट्रीय कार्यक्रम के आधिकारिक लोगो का एक संस्करण है। विज्ञçप्त के मुताबिक मेकइनइंडिया इमोजी टि्वटर पर ब्रांड के अभियान की सफलता का प्रतीक है।
उपयोगकर्ता भारत को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए बेहतरीन जगह के रूप में बढ़ावा देंगे, जो देश को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित करेगा। सीतारमण ने टि्वटर के सीईओ जैक डोर्से से मुलाकात की और रणनीतिक विकास बाजार के रूप में भारत की महत्ता पर चर्चा की और देश को दुनिया भर में किस प्रकार इस प्लेटफॉर्म द्वारा बढावा दिया जाए, इस पर बातचीत की।
(आईएएनएस)