मुजफ्फरनगर मंडी में छह हजार मन गुड़ की प्रतिदिन आवक
Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2025 | 
-स्थानीय सूरजपोल मंडी में 43 से 46 रुपए प्रति किलो बिक रहा ढैया गुड़
जयपुर। देश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों नए गुड़ की आवक शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी उच्च गुणवत्ता वाले गुड़ के लिए जानी जाती है। यहां पर वर्तमान में करीब 6 हजार मन गुड़ की दैनिक आवक होने के समाचार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के आसपास के इलाकों के कोल्हू संचालकों ने छोटे और मझौले किसानों से 325 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद कर गुड़ बनाने का काम शुरू कर दिया था। जयपुर की सूरजपोल मंडी स्थित महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन चार-पांच ट्रक नए गुड़ की आवक हो रही है। यहां पर गुड़ के थोक भाव ढैया 43 से 46, पेडी 41 से 43, लड्डू 44 से 46 तथा रसकट 40 से 41 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश का नया गुड़ अभी शुरू नहीं हुआ है। बारिश के कारण गुड़ का उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में कम है। सर्दी पड़ने के साथ ही गुड़ की खपत में भी इजाफा होगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है। आवक बढ़ने के बाद गुड़ की कीमतों में और नरमी आने के संकेत हैं। खुदरा में गुड़ की कीमतें 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक चल रही हैं। कई काउंटरों पर स्पेशल गुड़ बताकर भाव 100 रुपए प्रति किलो भी वसूल किए जा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि मुजफ्फरनगर मंडी एशिया की प्रमुख गुड़ मंडी के नाम से जानी जाती है।
[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]