businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान में 2.69 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो सबसे आगे, सितम्बर में जोड़े 79000 से ज्यादा नए उपभोक्ता

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio leads in rajasthan with 269 million customers adds over 79000 new users in september 764178जयपुर। रिलायंस जियो ने राजस्थान के टेलीकॉम बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी है। अत्याधुनिक 5जी नेटवर्क के विस्तार के साथ, जियो ने सितम्बर 2025 में 79,406 नए मोबाइल उपभोक्ता जोड़े हैं। 
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जियो के कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 2.69 करोड़ हो गई है, जिससे वह स्पष्ट रूप से नंबर-1 ऑपरेटर बना हुआ है। वहीं, बीएसएनएल ने 13,134 नए उपभोक्ता जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने क्रमशः 1.20 लाख और 47,181 उपभोक्ताओं को खोया। 
सितम्बर में राजस्थान का कुल वायरलेस उपभोक्ता आधार 6.46 करोड़ तक पहुंच गया है। वायरलाइन और फिक्स वायरलेस सेगमेंट में भी जियो का वर्चस्व बरकरार है। राज्य में जियो के इस श्रेणी में 11.2 लाख उपभोक्ता हैं, जो एयरटेल के 4.88 लाख और वोडाफोन के 10,225 ग्राहकों से कहीं अधिक हैं। 
राजस्थान में कुल वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या अब 20 लाख के पार पहुंच चुकी है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जियो राजस्थान में वायरलेस और वायरलाइन – दोनों ही श्रेणियों में सबसे अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता बना हुआ है।

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]