हैचबैक कार "एगो" को भारत में लान्च करेगी टोयोटा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2014 |
जापानी कंपनी टोयोटा अब भारत में छोटी कारों के सेगमेंट में धाक जमाने वाली है। कंपनी जल्द ही एक ऎसी छोटी कार "एगो" लेकर आई रही है जो मारूति अल्टो के10, हुंडई ईओन, शेवरले बीट और दत्सन गो जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। टोयोटो यह कार दैहात्सु के साथ मिलकर लेकर आ रही है। इसे कंपनी के यूके और चैक गणराज्य स्थित रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर पर प्रोडयूस किया गया है।
माना जा रहा है इसे टोयोटा एटियोज लीवा से कम की कीमत में पेश किया जाएगा। आगे की स्लाइड में जानिए इसके खास फीचर- टोयोटो एगो 5 डोर वाली छोटी हैचबैक कार है जिसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। यह 68 बीएचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स वाले मॉडल्स की च्वॉयस के साथ उतारने वाली है। इसके अलावा इसमें फीचर्स के अनुसार कई सारे वेरियंट्स की च्वॉयस भी दी जाएगी। इसकी कीमत एटियोज लीवा से कम होगी