businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक्नो के नए स्मार्टफोन्स अब फ्लिपकार्ट पर आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 tecnos new smartphones are now available on flipkart with attractive offers 708493नईदिल्ली। इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डिज़ाइन के लिए मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने फ्लिपकार्ट पर अपनी नई स्मार्टफोन रेंज लॉन्च की है। इस नए लाइनअप में टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी, टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी, कैमन 30 5जी और स्पार्क गो 1 जैसे दमदार स्मार्टफोन्स शामिल हैं, जो शानदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमतों के साथ उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। 
टेक्नो के ये नए स्मार्टफोन्स एडवांस्ड एआई-कैमरा टेक्नोलॉजी, लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं। फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन्स को एक्सक्लूसिव ऑफर्स और विशेष डील्स के तहत खरीदा जा सकता है। 
टेक्नो स्पार्क 30सी 5जीः 
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6.67-इंच एचडी+ 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 48MP AI कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत इस प्रकार है:- 
4GB+64GB: ₹8,999 
4GB+128GB: ₹9,499 
8GB+128GB: ₹11,999 

टेक्नो पोवा 6 नियो 5जीः 108MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन बेहतरीन फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस का अनुभव देता है। इसकी कीमतें इस प्रकार हैं:- 
6GB+128GB: ₹10,999 
8GB+256GB: ₹12,999 
टेक्नो कैमन 30 5जी (फ्लैगशिप मॉडल)ः 
50MP कैमरा सिस्टम, एमोलेड डिस्प्ले और 70W सुपर फ्लैश चार्जिंग के साथ यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी और हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
12GB+512GB: ₹22,499 
टेक्नो स्पार्क गो 1ः 
बजट सेगमेंट में शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ यह स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर प्रदान करता है। 
3GB+64GB: ₹6,399 
4GB+64GB: ₹6,799 
फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव डील्स टेक्नो अपने स्मार्टफोन्स पर स्पेशल लॉन्च ऑफर्स, गारंटीड डिलीवरी और आकर्षक छूट भी दे रहा है। जो ग्राहक दमदार कैमरा, 5जी कनेक्टिविटी और स्मूथ परफॉर्मेंस की तलाश में हैं, उनके लिए यह कलेक्शन एक बेहतरीन विकल्प है। - खासखबर नेटवर्क

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]