businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10 जनवरी से शुरू होगा 'स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक', पूरे भारत में उद्यमिता का होगा प्रदर्शन

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 startup india innovation week will start from january 10 entrepreneurship will be showcased across india 502091नई दिल्ली। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने पूरे भारत में उद्यमिता के प्रसार और गहराई को प्रदर्शित करने के लिए 'स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक' नामक एक सप्ताह के आभासी नवाचार उत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस आयोजन का उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष 'आजादी का अमृत महोत्सव' को मनाने का भी है, जो 10 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगा।

'स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक' में बाजार पहुंच के अवसरों को बढ़ाने, उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा, राज्यों द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं, सक्षमकर्ताओंकी क्षमता निर्माण, इन्क्यूबेटरों द्वारा रिवर्स पिचिंग, प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियों, कॉर्पोरेट कनेक्ट और बहुत कुछ जैसे विषयों से लेकर सत्र होंगे।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "कार्यक्रम से शीर्ष नीति निर्माताओं, उद्योग, शिक्षाविदों, निवेशकों, स्टार्टअप्स और दुनिया भर के सभी पारिस्थितिकी तंत्र को एक साथ लाने की उम्मीद है।" (आईएएनएस)


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]