अडाणी को एक अरब डॉलर का ऋण देगा एसबीआई!
Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2015 | 

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अडाणी समूह की आस्ट्रेलिया की खनन परियोजना के लिए विवादास्पद एक अरब डॉलर (लगभग 6,200 करोड रूपए) के ऋण प्रस्ताव पर विचार कर रहा है वह जल्दी ही इस बारे में निर्णय करेगा। मामले से जुडे सूत्रों ने कहा, "आकलन किया जा रहा है। हमने अभी ऋण देने का फैसला नहीं किया है।" पिछले साल नवंबर में एसबीआई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के मौके पर अलग से अडाणी समूह के साथ ऋण के बारे में एक करार किया था। अडाणी के मुद्दे पर अंतिम फैसला गहन विचार-विमर्श के बाद कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा। अमूमन 400 करोड रूपए से अधिक के कर्ज को चेयरपर्सन की अगुवाई वाली कार्यकारी समिति द्वारा मंजूरी दी जाती है। कार्यकारी समिति के अन्य सदस्यों में दो कार्यकारी निदेशक (बोर्ड के चार प्रबंध निदेशकों में से) और जिस शहर में बैठक हो रही है वहां मौजूद गैर कार्यकारी निदेशक-निदेशक शमिल होते हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक के नामित निदेशक उर्जित पटेल (रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर) कार्यकारी समिति के सदस्य हैं। अडाणी माइनिंग ऑस्ट्रेलिया की अपनी 16 अरब डॉलर की कारमाइकल कोयला खान परियोजना के लिए 300 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण कर रही है। क्वींसलैंड में स्थित इस कोयला खान के विकास और संबंधित ढांचे (रेलवे सहित) पर 7.6 अरब डॉलर की लागत आने का अनुमान है।