businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेल का इस्पात उत्पादन 2023-24 में बढ़कर रिकॉर्ड 184 लाख टन पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sails steel production reaches record 184 lakh tonnes in 2023 24 628904नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का बिक्री योग्य स्टील उत्पादन 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में में सात प्रतिशत बढ़कर 184 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 171 लाख टन की अपनी अब तक की उच्चतम बिक्री मात्रा भी हासिल की, जो एक साल पहले की तुलना में पांच प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।

सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हॉट मेटल उत्पादन में छह प्रतिशत की वृद्धि और कच्चे इस्पात के उत्पादन में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस्पात दिग्गज ने वित्त वर्ष के दौरान 205 लाख टन हॉट मेटल और 192 लाख टन कच्चे स्टील के रिकॉर्ड उत्पादन के आंकड़े हासिल किए।

सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय इस्पात बाजार में बढ़ती मांग के साथ कंपनी के रणनीतिक तालमेल को दिया।

उन्होंने बदलती बाजार आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी रहते हुए कंपनी की उत्पादन क्षमताओं को और बढ़ाने की सेल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

--आईएएनएस

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]