businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टि्वटर के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंस की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance communications ties up with tweeter for world cup cricketनई दिल्ली। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर के साथ साझेदारी की है। इसके तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों को क्रिकेट विश्व कप की कमेंट्री सुनने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाएगा। रिलायंस कम्युनिकेशंस आईसीसी विश्व कप 2015 की वैश्विक दूरसंचार प्रायोजक भी है। कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं के पास टि्वटर खाता नहीं है, वे भी अपने मोबाइल फोन से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरकॉम डॉट को डॉट इन स्लैश क्रिकेट पर लॉगइन कर विश्व कप के दौरान क्रिकेट संबंधी टि्वट देख सकेंगे। विश्व कप 13 फरवरी से 31 मार्च 2015 तक चलेगा। रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा,क्रिकेट का मजा तब है, जब इसे दोस्तों के साथ देखा जाता है। यह मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आप दोस्तों के साथ अनुभवों का आदान प्रदान कर सकते हों। इसी कारण रिलायंस ने टि्वटर को फ्री और समावेशी बनाया है, ताकि हमारे ग्राहक विश्व कप का अधिकाधिक मजा उठा सकें। कंपनी ने इसके अलावा एक विशिष्ट क्रिकेट पोर्टल भी लांच की है जहां से रिलायंस के ग्राहक मैच संबंधी पसंदीदा सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईसीसीसीडब्ल्यूसी2015 डॉट आरकॉम डॉट को डॉट इन पर जाना होगा।