एडीडास इण्डिया के पुलिन कुमार शीर्ष 50 अधिवक्ताओं में शामिल
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2016 | 

नई दिल्ली। साल के अधिवक्ता 2015-रीटेल के पुरस्कार के बाद एडीडास इण्डिया के ग्रुप सीनियर लीगल एण्ड कम्प्लाईअन्स डायरेक्टर पुलिन कुमार को प्रतिष्ठित लीगल ईरा पत्रिका ने देश के शीर्ष 50 शक्तिशाली अधिवक्ताओं की सूची में शामिल किया है।
इस सूची में शामिल कुछ अन्य कम्पनियों के अधिवक्ता हैं आईटीसी ( के एस सुरेश), एचसीएल टेकनोलोजीज (विनीत विज), अदानी, (बद्रीनाथ दुर्वसुला) और ग्लेनमार्क (मिस मीरा वंजारी)।
पुलिन कुमार ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘अन्य माननीय दिग्गजों के साथ शक्तिशाली शीर्ष अधिवक्ताओं की सूची में नामांकित किया जाना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। हमारी कार्यसंस्कृति आज बड़े पैमाने पर बदल गई है और एक कोरपोरेट नागरिक होने के नाते हम पारम्परिक आदेश के दायरे से बाहर जाकर कानूनी एवं नैतिक अनुपालन को सुनिश्चित करते हैं।’’
नवम्बर 2015 में पुलिन कुमार को देश एवं देश के बाहर 24 सालों के लिए कानूनी क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए इण्डियन नेशनल बार एसोसिएशन के साल के अधिवक्ता-रीटेल के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अधिवक्ताओं, वकीलों एवं उपभोक्ताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर पुरस्कार के लिए नामांकन किए गए। विजेताओं के निर्धारण के लिए जूरी पैनल में कानूनी क्षेत्र के प्रतिष्ठित दिग्गज शामिल थे।
(IANS)