businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रोटीनेक्स डायबिटीज केयर ने भारत में अपोलो हेल्थ कंपनी से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 protinex diabetes care partners with apollo health company in india 681997मुंबई। डायबिटीज (मधुमेह) प्रबंधन को बढ़ावा देने और शुरुआती दौर में परीक्षण (टेस्टिंग) को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रोटीनेक्स डायबिटीज केयर ने प्रोटीनेक्स डायबिटीज केयर के ज़रिये स्वास्थ्य के इस समस्या के बारे में अपेक्षाकृत अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए अपोलो हेल्थ कंपनी (अपोलो 24/7) के साथ साझेदारी की है। 

विश्व मधुमेह दिवस (वर्ल्ड डायबिटीज डे) के अवसर पर, प्रोटीनेक्स डायबिटीज केयर पैक खरीदने वाले उपभोक्ता एक कॉम्प्लीमेंटरी एचबीए1सी परीक्षण के हकदार होंगे, जो दीर्घकालिक ग्लूकोज निगरानी के लिए एक स्वर्ण मानक है और पिछले दो से तीन महीनों में औसत रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) के स्तर को मापता है। अपोलो 24/7 के माध्यम से होम कलेक्शन अपॉइंटमेंट को शेड्यूल कर यह परीक्षण आसानी से किया जा सकता है। यह ऑफर 30 नवंबर तक वैध है। 

इस पहल का उद्देश्य है, नियमित ब्लड शुगर परीक्षण और सक्रिय स्वास्थ्य उपायों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना। इसका लक्ष्य है, ब्लड शुगर की निगरानी को सुविधाजनक और लागत प्रभावी बनाना, ताकि लोगों को अपने डायबिटीज प्रबंधन की यात्रा की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। 
हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) आईएनडीआईएबी (INDIAB) के एक अध्ययन के अनुसार, भारत डायबिटीज के प्रसार के मामले में दुनिया भर में सबसे ऊपर है और यहां 101 मिलियन से अधिक लोगों के डायबिटीज से पीड़ित होने का अनुमान है जो देश की आबादी का 11.4% है। जबकि उचित डायबिटीज प्रबंधन इस तादाद को काफी कम कर जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है। प्रभावी देखभाल के लिए नियमित परीक्षण और जीवनशैली में बदलाव भी आवश्यक है। 

प्रोटीनेक्स डायबिटीज केयर प्रतिरक्षा का समर्थन करने के लिए 11 इम्यूनो पोषक तत्वों सहित कई आवश्यक पोषक तत्वों के साथ वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन किया गया फॉर्मूला प्रदान कर ब्लड शुगर के नियंत्रण में मदद करता है। यह उच्च फाइबर कंटेंट के साथ चिकित्सकीय रूप से सिद्ध कम जीआई फार्मूला है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इस साझेदारी के ज़रिए, प्रोटीनेक्स डायबिटीज के शीघ्र निदान और प्रबंधन के महत्व पर ज़ोर देता है। 

दनोन इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर श्रीराम पद्मनाभन ने इस भागीदारी के बारे में कहा, “डायबिटीज के खिलाफ संघर्ष में उचित पोषण बहुत ज़रूरी है। इसमें सिर्फ ब्लड शुगर लेवल का प्रबंधन शामिल नहीं है, बल्कि यह शुरुआती निदान और प्रबंधन से भी जुड़ा है। इस विश्व डायबिटीज दिवस पर, हम अपोलो हेल्थ कंपनी (अपोलो 24/7) के साथ मिलकर लोगों को उनके डायबिटीज से निपटने की यात्रा में सशक्त बनाने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 
एक कॉम्प्लिमेंटरी एचबीए1सी परीक्षण की पेशकश कर, हम उन कुछ बाधाओं को दूर करने की उम्मीद करते हैं जो लोगों को नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने से रोकती हैं। इस तालमेल के ज़रिए, हम डायबिटीज के प्रबंधन में प्रोटीन और फाइबर के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और भारत में डायबिटीज देखभाल पर एक सार्थक प्रभाव डालने के लिए समर्पित हैं।”

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]