businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फरक्का में बिजली उत्पादन आंशिक रूप से रुका : NTPC

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 power generation partly suspended at farakka ntpc 26550फरक्का। बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उसके फरक्का बिजली संयंत्र में पानी की कमी के कारण आंशिक रूप से बिजली उत्पादन रोक दिया गया है। यह स्थिति 10 अप्रैल तक जारी रह सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय संधि के मुताबिक, पानी को बांग्लादेश की तरफ मोडऩे के कारण फरक्का के फीडर नहर में जल स्तर घट गया, जिसके कारण छह इकाइयों (कुल 2,100 मेगावाट) में से कुल 1,600 मेगावाट की पांच इकाइयों को बंद करना पड़ा।

एनटीपीसी के बयान में कहा गया है, ‘‘अभी 500 मेगावाट की एक इकाई चालू है। यह स्थिति 0 अप्रैल तक बनी रह सकती है।’’

कंपनी ने हालांकि कहा कि संयंत्र के आंशिक रूप से बंद होने से राज्य में बिजली की किल्लत नहीं होगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘एनटीपीसी से पश्चिम बंगाल को कुल 786 मेगावाट बिजली दी जा रही है। राज्य द्वारा मांग की जाने पर कंपनी अपने स्टेशनों से इसकी आपूर्ति कर सकती है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘राज्य द्वारा मांग की जाने पर कंपनी अपने स्टेशनों से पश्चिम बंगाल को आवंटन से अधिक आपूर्ति कर सकती है।’’
(IANS)