businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने 500 करोड़ रुपये के ग्रीन बांड जारी किए

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb housing finance issues rs500 crore worth of green bonds 27373नई दिल्ली। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को कहा कि उसने पर्यावरण अनुकूल आवासीय परियोजनाओं को वित्त पोषित करने के लिए इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन (आईएफसी) से 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (एचएफसी) के मुताबिक, आईएफसी को सुरक्षित निश्चित दर गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर राशि जुटाई गई।

कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘हमें ग्रीन बांड सफलता पूर्वक जारी करने वाली पहली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बनने की खुशी है।’’

कंपनी ने कहा कि इस राशि का प्रयोग पर्यावरण अनुकूल आवासीय परियोजनाओं को वित्त पोषित करने में किया जाएगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘कोष का उपयोग (आईएफसी द्वारा विकसित प्रमाणन कार्यक्रम) ईडीजीई सहित मान्यताप्राप्त पर्यावरण अनुकूल प्रमाणन मानकों द्वारा मान्यता प्राप्त पर्यावरण अनुकूल आवासीय परियोजनाओं को वित्त पोषित करने के लिए किया जाएगा।’’

कंपनी ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरू में 62 से अधिक पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं को पूर्व अनुमोदन दे दिया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘इन पर्यावरण अनुकूल भवनों के लिए खुदरा ऋण पहले ही करीब 250 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।’’

अभी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे बड़ी एचएफसी है। (IANS)