businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel price hike continues unabated 493259नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं।

दिल्ली में पेट्रोल अब 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दूसरी ओर, भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में, पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया और इसकी दर सभी चार मेट्रो शहरों में सबसे अधिक 110.41 रुपये है। मुंबई में डीजल की कीमत 101.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पिछले छह दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। 4 अक्टूबर, 2021 तक पिछली बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन उसके बाद इसमें बढ़ोतरी देखी गई।

डीजल की कीमतें अब पिछले 18 दिनों में से 15 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 4.55 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। डीजल के दाम अब तक 20-30 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़े थे, लेकिन बुधवार से इसमें 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर मिल रहा है।

देशभर में भी पेट्रोल और डीजल में 30-40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, लेकिन राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरें भिन्न हैं। (आईएएनएस)

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]