businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपो ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo launches r9 and r9 plus with 16 megapixel front cam 22396नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी ओपो ने अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ओपो ने ये स्मार्टफोन आर 9 और आर9 प्लस के नाम से लॉन्च किए हैं। ओपो के इन दोनों स्मार्टफोन की विशेषता है इनके कैमरे। इन स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। दोनों फोन फुल मैट डिजाइन में हैं। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं। आइए जानते हैं इनके अन्य फीचर्स के बारे में।

ओपो आर 9: ओपो के आर 9 स्मार्टफोन में 5.5 इचं की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल मेमोरी इस फोन की 64 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 128 जीबी तक कर सकते हैं। अब ताक करें इसके कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। अच्छे बैट्री बेकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2850 एमएएच पावर की बैट्री दी गई है। इस फोन की कीमत लगभग 38,829 रुपये है।

आर 9 प्लस: ओपो ने इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी है। यह फोन भी एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ओपो आर 9प्लस में भी 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 4120 एमएएच पावर की बैट्री दी गई है। इन स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया है। इस फोन की कीमत लगभग 33,917 रुपये है।