गैसोलीन क्रूजर से भी कम है टेल्सा का परिचालन मूल्य
Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2021 | 

सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला के प्रमुख इयोन मस्क ने कहा कि टेस्ला वाहनों की परिचालन कीमत गैसोलीन क्रूजर से भी कम है। मस्क ने रविवार को ट्वीटर पर लिखा, "टेस्ला की परिचालन कीमत गैसोलीन क्रूजर से भी काफी कम है।"
हाल ही में कम्पनी ने अपनी मॉडल-3 और मॉडल-वाई की कीमतों मं वृद्धि की थी। इसके लिए मस्क ने सप्लाई चेन प्रेशर को जिम्मेदार बताया था।
उदाहरण के लिए, मॉडल-3 का स्टैंडर्ड रेंज प्लस संस्करण फरवरी में 36,990 डॉलर से बढ़कर मई के अंत में 39,990 डॉलर हो गया है, जबकि मॉडल-वाई लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी संस्करण इसी अवधि में 49,990 डॉलर से बढ़कर 51,990 डॉलर हो गया है।
टेस्ला इस साल फरवरी से अब तक करीब आधा दर्जन बार अपनी कीमतों को अपडेट कर चुकी है। (आईएएनएस)
[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा
]
[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]
[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]