businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में नथिंग का पहला स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nothing 1st smartphone to be available on flipkart in india 514343नई दिल्ली । लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसका पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) भारत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। ओ2 यूके में नथिंग के लिए नेटवर्क पार्टनर होगा और जर्मनी में टेलीकॉम ड्यूशलैंड फोन (1) के लिए ऑपरेटर होगा।

नथिंग फोन (1) क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा।

यह समग्र उत्पाद कंपनी का पहला स्मार्टफोन और दूसरा डिवाइस (एक ट्र वायरलेस ईयरबड के बाद) होगा।

नथिंग इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मनु शर्मा ने कहा, "हमारी पहली फ्लिपकार्ट बिक्री के दौरान दो मिनट के भीतर इयर (1) बेचने से लेकर हमारी पहली तिमाही में प्रीमियम ट्र वायरलेस ईयरबड सेगमेंट में शीर्ष तीन ब्रांडों में सेंध लगाने तक, हमने प्रदर्शित किया है कि भारत एक नए उपभोक्ता तकनीक ब्रांड के लिए उत्साहित है।"

2021 में नथिंग ने भारत में प्रवेश की घोषणा नहीं की। कंपनी को जीवी (पूर्व में गूगल वेंचर्स), ईक्यूटी वेंचर्स, सी वेंचर्स और अन्य निजी निवेशकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें फ्यूचर शेप के प्रिंसिपल और आईपॉड के आविष्कारक टोनी फैडेल और रेडिट के सह-संस्थापक और सीईओ स्टीव हफमैन शामिल हैं।

नथिंग के सीईओ और सह-संस्थापक कार्ल पेई ने कहा, "प्रमुख दूरसंचार कंपनियों और खुदरा विक्रेताओं के साथ मिलकर, हम स्मार्टफोन बाजार को एक साथ मिलाने के लिए तत्पर हैं।"

कंपनी ने अभी घोषणा की है कि उसका नथिंग लॉन्चर (बीटा) ऑपरेटिंग सिस्टम अब एंड्रॉइड 11 और उच्चतर वाले सभी उपकरणों के लिए उपलब्ध है।

--आईएएनएस

[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]