नेक्स्टबिट ने रॉबिन स्मार्टफोन 19,999 रुपये में लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2016 | 

नई दिल्ली। सैन फ्रांसिसको की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नेक्स्टबिट ने बुधवार को अपने फ्लैगशिप ‘क्लाउड फस्र्ट’ एंड्रायड डिवाइस रोबिन को 19,999 रुपये में भारत में लांच किया।
सॉफ्ट टच पॉलीकार्बोनेट बॉडी वाली यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 30 मई से उपलब्ध है।
नेक्सबिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक टॉम मॉस ने बताया, ‘‘रॉबिन का प्रीमियम डिजायन और प्रदर्शन भारत जैसे बाजारों की मांग को पूरा करने के लिए बिल्कुल सही है। हम फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के तेजी से अपडेट मुहैया कराने का वादा करते हैं और इसका स्मार्ट स्टोरेज उन लोगों के लिए बिल्कुल सटीक है जो अपने फोन में ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं।’’
कंपनी ने इस फोन में 32 जीबी की इनबोर्ड मेमोरी के साथ ही 100 जीबी के क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी दी है।
रॉबिन एंड्रायड 6.0.1 (मार्शमैलो) ओएस पर चलता है और इसकी आवाज की क्वालिटी काफी बेहतर है जो इसके सामने स्थित दो शक्तिशाली स्पीकरों से निकलते हैं।
नेक्सबिट सिस्टम्स के भारत व्यापार के प्रमुख शंकर परसराम कहते हैं, ‘‘यह फोन प्रीमियम डिजायन, स्मार्ट स्टोरेज और एकदम कोरे एंड्रायड अनुभव से युक्त है। यह भारतीय ग्राहकों के स्टोरेज संबंधी समस्याओं को भी दूर करने वाला है।’’
इस डिवायस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगोन 808 प्रोसेसर लगा है और 3 जीबी रैम है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और यह फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस तकनीक से युक्त है। इसके साथ ड्यूअल टोन एलईडी फ्लैश और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। (आईएएनएस)