businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सपोर्ट डिमांड से छोटी इलायची में मजबूती, 8 एमएम 3050 और 7 एमएम 2750 रुपये प्रति किलो

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 export demand boosts small cardamom prices 8mm at rs 3050 and 7mm at rs 2750 per kg 780363जयपुर। एक्सपोर्ट डिमांड के चलते छोटी इलायची की कीमतों में इन दिनों मजबूती का रुख बना हुआ है। स्थानीय किराना मेवा बाजार में बुधवार को छोटी इलायची 8 एमएम 3050 रुपये तथा 7 एमएम 2750 रुपये प्रति किलो पर मजबूती लिए हुए कारोबार करती नजर आई।

ग्वाटेमाला द्वारा हाल ही में छोटी इलायची की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से भी बाजार को तेजी का समर्थन मिल रहा है। वहीं, केरल में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। नीलामियों में हो रही ऊंची आवक से आगामी दिनों में भावों में तेजी की आशंका भी बलवती होती दिखाई दे रही है।

इडुक्की महिला कार्डमम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की हालिया नीलामी में छोटी इलायची की आवक बढ़कर 75 हजार 822 किलो होने की जानकारी मिली है। हालांकि, आवक तुलनात्मक रूप से ऊंची रहने और लिवाली समर्थन कमजोर पड़ने से इसकी औसत नीलामी कीमत में हल्की नरमी दर्ज की गई और यह घटकर करीब 2429 रुपये प्रति किलो रह गई।

इससे पहले 15 दिसंबर को हुई नीलामी में 68 हजार 496 किलो छोटी इलायची की आवक दर्ज की गई थी, जिसमें इसकी औसत नीलामी कीमत 2442 रुपये प्रति किलो रही थी। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में हाजिर बाजार में छोटी इलायची की कीमतें मजबूती के साथ बनी रह सकती हैं।

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]