businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2025 में घरेलू बाजार पर वैश्विक हालातों का पड़ा असर, 2026 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद : मार्केट एक्सपर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 global events impacted domestic market in 2025 better performance expected in 2026 market expert 780435मुंबई । साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ज्यादा फायदेमंद तो नहीं रहा, लेकिन औसत रहा। अगर 31 दिसंबर 2024 और 31 दिसंबर 2025 की तुलना की जाए, तो सेंसेक्स में करीब 9-10 प्रतिशत की सिंगल-डिजिट बढ़त देखने को मिली है। वहीं, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में कोई खास मजबूती नहीं दिखाई दी। कुल मिलाकर बाजार का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। यह बात मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने आईएएनएस से बात करते हुए कही। 
मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने वर्ष 2025 के भारतीय शेयर बाजार के प्रदर्शन पर अपनी राय रखते हुए कहा कि किसी भी साल के आंकड़ों का विश्लेषण करते समय यह समझना जरूरी होता है कि उस पूरे कैलेंडर वर्ष में क्या-क्या घटनाएं हुईं। 2025 में वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर की शुरुआत हुई, जिसकी अगुवाई अमेरिका ने की। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ा, जिसका प्रभाव भारत पर भी देखने को मिला।
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसी घटनाएं और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जारी भू-राजनीतिक तनाव ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया। वैश्विक स्तर पर कई क्षेत्रों में अस्थिरता बनी रही, जिससे निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता सीमित हो गई। इन सभी परिस्थितियों के बीच भारतीय शेयर बाजार का स्थिर बने रहना अपने आप में एक सकारात्मक संकेत है।
एक्सपर्ट ने आईएएनएस से बात करते हुए यह भी स्वीकार किया कि अगर भारत की तुलना अन्य उभरते हुए बाजारों (एमर्जिंग मार्केट्स) से की जाए, तो भारतीय बाजार इस साल अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहा। इसके पीछे एक प्रमुख कारण यह रहा कि घरेलू बाजार के मूल्यांकन पहले से ही महंगे थे और बाकी उभरते बाजारों की तुलना में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। ऐसे में वैश्विक निवेशकों ने उन बाजारों का रुख किया जहां वैल्यूएशन अधिक आकर्षक थे, जिससे वहां के शेयर बाजारों में बेहतर तेजी देखने को मिली।
नए साल 2026 को लेकर एक्सपर्ट शाह ने सकारात्मक रुख बताया। उनका मानना है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे हिस्से में यानी सेकंड हाफ में बाजार की असली मजबूती देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूसरा हिस्सा भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार के लिए भारी काम करेगा और इस दौरान ग्रोथ में सुधार दिख सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सेक्टर रोटेशन जरूर देखने को मिलेगा, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि अर्निंग ग्रोथ में सुधार की संभावना है। कमाई बढ़ने से शेयर बाजार को मजबूती मिलेगी और यही वजह है कि 2026 के वर्ष 2025 की तुलना में निवेशकों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होने की उम्मीद है।
एक्सपर्ट शाह का मानना है कि आने वाला साल बाजार के निवेशकों के लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कमाई में सुधार होता है, तो इसका सीधा फायदा निवेशकों के पोर्टफोलियो पर दिखेगा और भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
--आईएएनएस
 

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]