businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलन मस्क के 90 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स में से लगभग आधे 'फेक' हैं

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nearly half of elon musk 90 million twitter followers are fake 513496नई दिल्ली । जैसा कि टेस्ला के सीईओ और जल्द ही ट्विटर के बॉस बनने वाले एलन मस्क का लक्ष्य स्पैम बॉट्स पर नकेल कसना है, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उनके अपने लगभग आधे फॉलोअर्स नकली हैं। टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क के 87.9 मिलियन फॉलोअर्स (रिसर्च ऑडिट के समय) में ट्विटर ऑडिटिंग टूल स्पार्कटोरो के अनुसार, लगभग 48 प्रतिशत नकली हैं।

ये ऐसे खाते हैं जो 'पहुंच से बाहर हैं और खाते के ट्वीट नहीं देखेंगे क्योंकि वे स्पैम, बॉट, प्रचार आदि हैं या वे अब ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं'।

मस्क के फिलहाल ट्विटर पर करीब 90 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

स्पार्कटोरो के अनुसार, समान आकार के फॉलोअर्स वाले औसत 41 प्रतिशत खातों की तुलना में उनके लगभग 7 प्रतिशत अधिक नकली फॉलोअर्स हैं।

ऑडिटिंग टूल ने पाया कि 'ऐसे खाते जो असामान्य रूप से छोटे हैं, ऐसे खाते जिनकी प्रोफाइल में कोई यूआरएल या गैर-रिजॉलविंग यूआरएल नहीं है और जिन खातों में फॉलोअर्स की संख्या संदिग्ध रूप से कम है, उनमें से कुछ सबसे अधिक देखे जाने वाले लक्षण थे।'

एक नए ट्विटर सीईओ को नियुक्त करने की योजना बना रहे मस्क ने कहा, "ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है। मैं इसे अनलॉक करने के लिए कंपनी और यूजर्स के समुदाय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

पिछले महीने एक टेड साक्षात्कार में, मस्क ने कहा कि क्रिप्टो-आधारित स्पैम बॉट 'उत्पाद को बहुत खराब बनाते हैं।'

मस्क ने कहा है कि वह मंच पर 'सभी वास्तविक मनुष्यों' को प्रमाणित करके समस्या का समाधान करेंगे।

मस्क ही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास 58.4 मिलियन और 131.7 मिलियन के उनके संबंधित फॉलोअर्स के लिए 46 प्रतिशत और 44 प्रतिशत के नकली फॉलोअर्स हैं।

--आईएएनएस

[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]