businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

समूह की सभी कंपनियों के चेयरमैन पद से इस्तीफा दें मिस्त्री : टाटा संस

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mistry must resign as chair of all group companies tata sons 120250नई दिल्ली। टाटा संस ने गुरुवार को कहा कि हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री इस समूह की सभी कंपनियों के चेयरमैन पद से हर हाल में इस्तीफा दें। इसके साथ ही टाटा संस ने कहा है कि जिस तरह से उन्होंने इंडियन होटल्स के स्वतंत्र निदेशकों से चेयरमैन बने रहने के लिए समर्थन मांगा है, वह निंदनीय है।

टाटा संस ने नौ पृष्ठों के बयान में कहा है कि मिस्त्री आराम से यह भूल गए कि वह टाटा द्वारा संचालित कंपनियों के चेयरमैन, टाटा संस का चेयरमैन होने की वजह से ही बने थे।

इसमें कहा गया है, ‘‘इसलिए टाटा संस की यह जायज अपेक्षा है कि टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री शिष्टाचारपूर्वक टाटा की अन्य कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे।’’ 

इसमें यह भी कहा गया है कि यह अपेक्षा परंपरा, चले आ रहे प्रचलन के साथ-साथ टाटा प्रशासन के दिशा-निर्देश के तहत है जिसे टाटा संस ने मिस्त्री के ही संरक्षण में स्वीकृत किया है और अपनाया है।
(आईएएनएस)