CEAT जीएसटी कटौती का ग्राहकों को देगी फायदा, सभी टायरों की कीमतें कम होंगी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2025 | 
नईदिल्ली। भारत की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सिएट लिमिटेड (CEAT Ltd.) ने घोषणा की है कि वह सरकार द्वारा जीएसटी (GST) में की गई कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। यह कदम कंपनी के सभी उत्पादों पर लागू होगा और नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। सरकार ने हाल ही में न्यूमेटिक टायरों पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इसके अलावा, ट्रैक्टर टायरों और ट्यूबों पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लागू होगा।
सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अर्नब बनर्जी, ने सरकार के इस कदम को एक 'प्रगतिशील और समयोचित निर्णय' बताया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की कम दरों से टायर उद्योग और उपभोक्ताओं, दोनों को फायदा होगा।
ग्राहकों के लिए: टायरों की कीमतों में कमी आने से वाहन खरीदने और उन्हें चलाने की कुल लागत कम हो जाएगी। साथ ही, पुराने टायरों को समय पर बदलना भी अधिक किफायती हो जाएगा, जिससे सड़कों पर सुरक्षा बढ़ेगी।
उद्योग के लिए: यह कदम औपचारिक खरीद को बढ़ावा देगा, जिससे बेहतर अनुपालन और इस क्षेत्र में स्थायी विकास सुनिश्चित होगा।
उद्योग के जानकारों के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में घरेलू टायर उद्योग में 7-8% की वृद्धि होने की उम्मीद है। शहरी मांग में कमी के बावजूद, ग्रामीण इलाकों से आने वाली मांग, त्योहारी सीजन और ब्याज दरों में संभावित कटौती से बाजार को बल मिलेगा। साथ ही, कंपनियों द्वारा क्षमता विस्तार और रिसर्च एवं डेवलपमेंट में निवेश भी इस वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सरकार के जीएसटी सुधारों से उम्मीद की जा रही है कि देश में मुद्रास्फीति 75 बेसिस पॉइंट तक कम होगी और उपभोक्ता खर्च में 1 लाख करोड़ रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। सिएट का यह कदम निश्चित रूप से इस सुधार का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगा और बाजार में सकारात्मक माहौल बनाएगा।
[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]