businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एआई PLUS स्मार्टफोन ने फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ पर मचाई धूम, लेकर आया एक्सक्लूसिव फेस्टिव ऑफर्स

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 ai plus smartphone rocks flipkarts big billion days brings exclusive festive offers 752699जयपुर। इस त्योहार सीजन में एआई PLUS स्मार्टफोन पहली बार फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल पर उपलब्ध होगा, जहाँ फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को 23 सितंबर 2025 से 24 घंटे का एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस मिलेगा। फेस्टिव सीजन के दौरान एआई PLUS स्मार्टफोन खास कीमतों पर उपलब्ध होगा, जिससे लाखों भारतीयों को “बिल्ट इन इंडिया” वैल्यू पर हाई-स्पेक, प्राइवेसी-फर्स्ट स्मार्टफोन मिल सकेगा। शुरुआती ऑफर्स और फेस्टिवल-ओनली डिस्काउंट्स का ऐलान 17 सितंबर शाम 7 बजे किया जाएगा।

पूरी तरह भारत में डिजाइन और इंजीनियर किया गया, एआई PLUS स्मार्टफोन वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मेंस, बोल्ड डिजाइन और डेटा प्राइवेसी को एक साथ लेकर आता है। 5000 एमएएच बैटरी, 50 एमपी एआई-पावर्ड कैमरा और एचडी PLUS डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन न सिर्फ सुरक्षित और किफायती है बल्कि उपभोक्ताओं के काम, कनेक्ट और जीने के तरीके के अनुरूप भी है।

जुलाई 2025 में लॉन्च हुए, एआई PLUS स्मार्टफोन ने कुछ ही महीनों में भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। रिटेलर्स इसे विदेशी ब्रांड्स का भरोसेमंद भारतीय विकल्प मान रहे हैं और ग्राहक इसकी रिलायबिलिटी और कैमरा क्वालिटी की तारीफ कर रहे हैं। दो महीने में ही एआई PLUS स्मार्टफोन एक डिवाइस से आगे बढ़कर डिजिटल इन्क्लूज़न का प्रतीक बन गया है—जो भारत में बनाया गया है, भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर से संचालित है और शुरुआत से ही सिक्योर है।

माधव शेट, सीईओ, एआई PLUS स्मार्टफोन और फाउंडर, नेक्स्ट क्वांटम शिफ्ट टेक्नोलॉजीस का कहना है कि, “एआई PLUS स्मार्टफोन का जन्म एक सरल सोच से हुआ—ग्राहकों को ऐसा डिवाइस देना जो उनकी आकांक्षाओं को दर्शाइए और उनके डेटा को पूरी पारदर्शिता के साथ सुरक्षित रखे। इस फेस्टिव सीजन में, जब परिवार एक साथ आते हैं और लाखों लोग फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर कदम बढ़ाते हैं, हमें गर्व है कि हम उन्हें एक ऐसा फोन दे रहे हैं जो खुशी और भरोसा दोनों लाता है। फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर भारतीय को वर्ल्ड-क्लास स्मार्टफोन अनुभव मिले, वह भी बिना किसी समझौते के।”

एआई PLUS स्मार्टफोन की प्रमुख विशेषताएं हैं उसके एआई PLUS प्लस (4जी) और एआई PLUS नोवा (5जी) दो मॉडल; उसका 6.745” एचडी PLUS डिस्प्ले, 90 एचजेड (प्लस) और 120 एचजेड (नोवा) रिफ्रेश रेट परफॉर्मेंस; उसका टी 615 (प्लस) और टी 8200 (नोवा) प्रोसेसर; उसका 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी स्टोरेज (1 टीबी तक एक्सपेंडेबल) स्टोरेज;  50 एमपी एआई-पावर्ड कैमरा सिस्टम; 5000 एमएएच ऑल-डे बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी; स्लिम और ड्यूरेबल यूनिबॉडी, साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, डिजाइन; ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और पिंक में उपलब्ध रंग; नेक्स्ट क्वांटम ओएस पर आधारित भारत का पहला सॉवरेन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें बिल्ट-इन प्राइवेसी डैशबोर्ड और ज़ीरो-ट्रस्ट सुरक्षा आर्किटेक्चर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]