होंडा एक्टिवा हुआ सस्ता, नए जीएसटी नियमों से ग्राहकों को 8,000 रुपए तक का फायदा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2025 | 
मुंबई। भारत के लोकप्रिय स्कूटर, होंडा एक्टिवा, के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 22 सितंबर, 2025 से लागू होने वाले नए जीएसटी स्लैब के कारण यह स्कूटर अब काफी सस्ता हो जाएगा। सरकार ने 350cc तक के इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी है। इसके साथ ही 1% का अतिरिक्त सेस भी खत्म कर दिया गया है, जिससे ग्राहकों को सीधा 10% का फायदा होगा।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि नए टैक्स स्लैब के बाद, होंडा एक्टिवा के विभिन्न वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 7,800 रुपये से 8,200 रुपये तक की बचत होगी। एक्टिवा 110: इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 7,874 रुपये तक का फायदा मिलेगा। एक्टिवा 125: इस पर 8,259 रुपये तक की बचत होगी। यह कटौती फेस्टिव सीजन के दौरान अतिरिक्त डीलर ऑफर्स और छूट के साथ मिलकर इसे और भी आकर्षक बना देती है।
होंडा ने न्यू जेनरेशन एक्टिवा (H-Smart) को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें एक स्मार्ट-चाबी दी गई है जो स्कूटर को 2 मीटर की दूरी से ऑटोमेटिकली लॉक/अनलॉक कर देती है। यह एंटी-थेफ्ट फंक्शन से लैस है और फ्यूल लिड खोलने के लिए चाबी लगाने की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा, स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, नए अलॉय व्हील्स और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स भी दिए गए हैं।
इंजन की बात करें तो, इसमें वही पुराना BS6 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है। यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 52 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इन सभी बदलावों और नए जीएसटी नियमों के चलते, होंडा एक्टिवा अब पहले से ज्यादा किफायती और आकर्षक विकल्प बन गया है, जिससे बाजार में इसकी पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]