businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दो दिनों की मंदी के बाद बाजार में लौटी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 market returns after two days of recession 610537मुंबई ।  देश के प्रमुख बैंकों के मजबूत मासिक बिजनेस अपडेट के कारण दो दिनों की मंदी के बाद गुरुवार को बाजार में तेजी लौट आई। इसकी मुख्य वजह मजबूत क्रेडिट ग्रोथ है। जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने ये बात कही है।

गुरुवार को सेंसेक्स 490.97 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 71,847.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 141.30 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 21,658.60 पर बंद हुआ।

घरों की मजबूत मांग की उम्मीद में रियल्टी सेक्टर को सबसे अधिक लाभ हुआ, जिसे बैंकों द्वारा घोषित स्वस्थ आवास ऋण वितरण आंकड़ों से समर्थन मिला।

नायर ने कहा कि एशियाई बाजार मुनाफावसूली में लगे हुए हैं। यूएस फेड मिनट्स ने संकेत दिया है कि निकट अवधि में दरों पर रोक लगी रहेगी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि दो दोनों की मंदी के बाद निफ्टी में तेजी से सुधार हुआ जो बाजार में बुल रन जारी रहने का संकेत देता है।

डे ने कहा, "मौजूदा सेंटीमेंट्स निफ्टी के लिए 21,800-21,850 है। यदि यह 21,850 से अधिक हो जाता है, तो हम 22,000 की ओर आगे बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, सूचकांक का छोटी अवधि में समर्थन स्तर 21,500 के आसपास लगता है। नीचे की ओर बदलाव तभी शुरू होगा जब यह इस निशान से नीचे आएगा। खरीदारों के लिए बाजार में गिरावट का फायदा उठाना अनुकूल लगता है।

--आईएएनएस


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]