महिंद्रा टू व्हीलर्स का पहला मोजो एक्सक्लूसिव डीलरशिप लांच
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2017 | 

नई दिल्ली। महिंद्रा टू व्हीलर्स लिमिटेड ने सोमवार को बेंगलुरू में अपनी तरह का पहला मोजो डीलरशिप लांच किया। यह डीलरशिप बनासवाड़ी में स्थित है। यह देश में दोपहिया ब्रांड की अपने तरह की विशिष्ट डीलरशिप है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डीलरशिप में एक वर्कशॉप भी है, जिसे सभी उत्साही बाईक चालकों को वन-स्टॉप गंतव्य-स्थल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रकार, मोजो डीलरशिप में न केवल एसेशरीज व मर्चेंडाइज होगा, बल्कि इसमें कस्टमाइजेशन व सर्विसिंग की सुविधाएं भी होंगी।
इस अवसर पर महिंद्रा टू व्हीलर्स के वरिष्ठ महाप्रबंधक (बिक्री, विपणन एवं उत्पाद) नवीन मल्होत्रा ने कहा, ‘‘बाइकिंग महज एक प्रोडक्ट से ही जुड़ा नहीं है, बल्कि यह एक जीवनशैली और अंदाज का भी नाम है और इसलिए हमने मोजो ओनर्स के लिए ‘मोजो ट्राइब’ से लेकर ‘ट्रेल्स ऑफ मोजो ट्राइब’ तक के लांच के साथ एक नया मोड़ लिया, जिससे बाईक ओनर्स को अलग-अलग तरह के रास्तों पर राइडिंग का अनुभव मिला।’’
इस विशेष डीलरशिप की शुरुआत के बाद, मोजो आने वाले वर्षों में मोजो उत्साहियों और ट्राइब्समेन दोनों के लिए ही कई अन्य मानक कायम करेगा। मोजो वर्ष 2015-16 के दौरान सर्वाधिक प्रशंसित मोटरसाइकिल्स में से एक था, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से 8 पुरस्कार मिले। (आईएएनएस)
[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]
[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]
[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]