पाराद्वीप रिफाइनरी में हिस्सा खरीदेगा कुवैत पेट्रोलियम कार्पोरेशन!
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2014 |
नई दिल्ली। कुवैत पेट्रोलियम कार्पोरेशन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के साथ उसकी 29,777 करोड रूपए लागत की पाराद्वीप रिफाइनरी और प्रस्तावित पेट्रोरसायन परियोजना में हिस्सेदारी खरीदने के लिये बातचीत में लगा है। इंडियन ऑयल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि उन्होंने हिस्सेदारी खरीदने में इच्छा जताई है।
बातचीत चल रही है। इंडियन ऑयल परियोजना में 26 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेचने की मंशा नहीं रखती है। कंपनी की ओडिशा स्थित पाराद्वीप रिफाइनरी जून तक चालू होने की उम्मीद है। इसकी क्षमता 1.50 करोड टन सालाना होगी। अधिकारी ने कहा हम उनकी भागीदारी के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत कर रहे हैं।
हम उनसे जानना चाह रहे हैं कि वह केवल रिफाइनरी में हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक हैं या फिर पेट्रोरसायन परियोजना में अथवा दोनों में ही हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक हैं। आईओसी कुवैत पेट्रोलियम की उन शतोंü का बारीकी से अध्ययन करना चाहती है जो कि कंपनी इç`टी भागीदारी के बारे में रखेगी। शतोंü के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से गौर किया जायेगा।