ज्वैलर्स के राजस्थान बंद का मिला-जुला असर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2016 | 

जयपुर। सोमवार को ज्वैलर्स की हडताल के समर्थन में राजस्थान बंद के आह्वान
का मिलाजुला असर दिखा। अनिश्चितकालीन हडताल कर रहे ज्वैलर्स के समर्थन में
सोमवार को प्रदेश के प्रमुख व्यापार संगठन एकजुट नजर आए।
बंद को राज्य के प्रमुख उद्योग और व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया।
केन्द्रीय बजट में ज्वैलरी पर लगाए गए उत्पाद शुल्क के विरोध में देशभर में
अनिश्चितकालीन हडताल कर रहे ज्वैलर्स ने सोमवार को राज्य स्तरीय बंद का
आह्वान किया था।
उत्पाद शुल्क को काला कानून बताते हुए आंदोलन कर रहे
ज्वैलर्स के इस बंद को फोर्टी, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स, राजस्थान खाद्य
पदार्थ व्यापार संघ, जयपुर व्यापार महासंघ, राजस्थान साडी कपडा व्यवसाय
महासंघ, ज्वैलर्स एसोसिसएशन, जयपुर, डायमंड एसोसिएशन,जयपुर और अन्य
व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया।
संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि बंद के माध्यम से व्यापारी अपनी ताकत
नहीं दिखाना चाहते, बल्कि सादगी के साथ केन्द्र सरकार से अपनी मांगों को
मनवाना चाहते हैं।
बंद का असर जयपुर के साथ-साथ उदयपुर,जैसलमेर में भी दिखा। जैसलमेर के बाजार
भी बंद रहे। भरतपुर के वैर में स्वर्ण संघ के अध्यक्ष नवीन स्वर्णकार ने
बताया कि कपडा संघ, रेडीमेड संघ, परचून संघ के अध्यक्ष समेत हार्डवेयर और
सब्जी मंडी के अध्यक्ष ने भी बंद को समर्थन दिया।
ज्वैलरी व्यवसाय बंद होने के कारण राज्य के अनेक कारीगर तो अब राजस्थान छोड
अपने मूल राज्यों की ओर लौटने लगे हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि सरकार की
ओर से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण दैनिक आय कमाने वाले
मजदूरों की स्थिति काफी खराब होती जा रही है।