businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विलासिता वस्तुओं को छूट से GST 17-18 फीसदी रखना मुश्किल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jaitely defends excise duty proposal on jewellery calls it luxury item 26378 नई दिल्ली। आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद कर लगाने के विरोध की पृष्ठभूमि में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को कहा कि विलासिता वस्तुओं को अप्रत्यक्ष कर से बाहर रखने पर जीएसटी को 17-18 प्रतिशत के दायरे में रख पाना मुश्किल होगा।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक सत्र का उद्घाटन करते हुए जेटली ने यह बात कही। इस साल के बजट में वित्त मंत्री ने गैर-चांदी आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद कर लगाने का प्रावधान किया है, जिसके विरोध में सर्राफा कारोबारी हडताल पर हैं।
जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जीएसटी को 18 फीसदी तक सीमित रखने की सलाह दी है जिससे प्रणाली में खामी रह जाएगी। इससे नुकसानदेह,विलासिता वस्तुओं पर कर दरें कम हो जाएंगी, जबकि इन वस्तुओं पर कर की दरें अधिक होनी चाहिए।
जेटली ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बुरे ऋणों का भी उल्लेख किया। उन्होंने विजय माल्या जैसे लोगों के नाम लिए बिना कहा कि भारतीय उद्योग जगत अपनी साख की एक बडी लडाई लड रहा है। उन्होंने कहा, विश्वसनीयता और पारदर्शिता उद्योग जगत का सार होना चाहिए। उद्योग जगत के नेतृत्व का दृष्टिकोण भी सकारात्मक और विश्वसनीय होना चाहिए। (आईएएनएस)