businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जैक डोर्सी को 'ब्लॉक का हेड एंड चेयरपर्सन' किया गया नियुक्त

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jack dorsey appointed head and chairperson of the block 587631सैन फ्रांसिस्को। जैक डोर्सी को अब उनकी टेक कंपनी ब्लॉक (पहले स्क्वायर) का प्रमुख और चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है, जिसकी उन्होंने 2009 में सह-स्थापना की थी।

डोर्सी "चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, प्रेसिडेंट एंड चेयरपर्सन, से "ब्लॉक हेड एंड चेयरपर्सन" बन गए हैं।

ब्लॉक ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को एक फाइलिंग में कहा, "डोर्सी की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में कोई बदलाव नहीं होगा और वह कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में काम करना जारी रखेंगे।"

स्क्वायर के वर्तमान सीईओ कंपनी छोड़ रहे हैं इसलिए डोर्सी कंपनी में अतिरिक्त जिम्मेदारियां संभालेंगे।

फाइलिंग के अनुसार, परिवर्तन डोरसी के अनुरोध पर हुआ है।

दिसंबर 2021 में, डोर्सी की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी स्क्वायर ने अपना नाम बदलकर ब्लॉक करने की घोषणा की थी।

रिपोर्ट में कहा गया, "हम यह भी मानते हैं कि जैक डोर्सी ने एक एंपायर बनाया है और 5 बिलियन की व्यक्तिगत संपत्ति अर्जित की है। वह जनसांख्यिकी का लाभ उठा रहे है।''

'बाय नाउ पे लेटर' (बीएनपीएल) सर्विस आफ्टरपे हासिल करने के लिए ब्लॉक का 29 बिलियन डॉलर की डील जनवरी 2022 में बंद हो गयी।

ट्विटर के सह-संस्थापक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई भी लॉन्च की है, जिसने हाल ही में अपने मिशन और ग्रोथ के चलते 8 मिलियन डॉलर जुटाए।

ब्लूस्काई को पिछले साल अपने बोर्ड में डोर्सी के साथ 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली। (आईएएनएस)

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]