businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटी फर्म ब्लैक बॉक्स ने 'ईबीआईटीडीए' और 'पीएटी' को लेकर मजबूत तिमाही और छमाही नतीजे किए हासिल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 it firm black box posted strong quarterly and half yearly results on ebitda and pat 682159मुंबई । अग्रणी आईटी फर्म ब्लैक बॉक्स लिमिटेड ने सोमवार को 30 सितंबर को समाप्त अवधि के लिए मजबूत तिमाही, छमाही के साथ एबिटडा और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में बढ़ोतरी की जानकारी दी।

कंपनी का तिमाही के लिए एबिटडा (ईबीआईटीडीए) बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के लिए, एबिटडा में पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 250 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए एबिटडा मार्जिन में पिछले वर्ष की तुलना में 260 आधार अंकों की वृद्धि हुई और यह 9.0 प्रतिशत रहा।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के लिए एबिटडा मार्जिन में पिछले वर्ष की तुलना में 250 आधार अंकों की वृद्धि हुई और यह 8.6 प्रतिशत रहा।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 51 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 60 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में, पीएटी बढ़कर 88 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

पीएटी मार्जिन में सालाना आधार पर 140 बीपीएस का सुधार हुआ और यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3.4 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पीएटी मार्जिन 3.0 प्रतिशत रहा, जो कि समान अवधि में सालाना आधार पर 120 बीपीएस की वृद्धि दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 1,574 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2025 दूसरी तिमाही में राजस्व 1,497 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 3,146 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में राजस्व 2,921 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा, “निर्णय लेने में देरी की वजह से परियोजना को लेकर देर हुई, जिससे राजस्व प्रभावित हुआ। हालांकि, सितंबर 2024 तक 455 मिलियन डॉलर के ऑर्डर बुक के साथ पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है।"

ब्लैक बॉक्स ने कहा कि कंपनी राजस्व वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने आगे कहा कि उसने भविष्य के लिए एक ऐसा संगठन बनाने के लिए कुछ रणनीतिक पहल की है, जो तकनीकी प्रगति से प्रेरित होगा।

ब्लैक बॉक्स के पूर्णकालिक निदेशक संजीव वर्मा ने कहा, "हमारा रणनीतिक फोकस बिजनेस को पुनर्गठित करने पर है, जो कि इसे अगले चरण में विकास के लिए प्रेरित करेगा।

प्रीमियम ग्राहकों को लक्षित करने के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण हमें ग्राहकों के साथ गहरे जुड़ाव की ओर ले जाएगा, जिससे हम वैश्विक स्तर पर पसंदीदा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान प्रदाता बन जाएंगे।"

वर्मा ने कहा, "हमने 386 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है, जो हमारी बैलेंस शीट को मजबूत करेगी और प्रमुख फोकस सेक्टर में विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने में हमारी मदद करेगी।"

कंपनी प्रत्येक वर्टिकल में विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, अपने विकास के अगले चरण के लिए कमर कस रही है, जिसके परिणाम वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत से आने की उम्मीद है।

ब्लैक बॉक्स के कार्यकारी निदेशक और वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक कुमार बंसल ने कहा, "ऑपरेटिंग लीवरेजिंग के जरिए बेहतर प्रदर्शन हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता के परिणाम सामने आने लगे हैं, क्योंकि हमारे ऑपरेटिंग और लाभप्रदता मार्जिन तिमाही दर तिमाही बढ़ रहे हैं। जैसा कि हम अपने जीटीएम को फिर से तैयार कर रहे हैं, हम अपने ऑपरेटिंग प्रदर्शन, उच्च लाभप्रदता और बेहतर नकदी प्रवाह में और सुधार देखेंगे।"

बंसल ने आगे कहा, "वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 51 करोड़ रुपये के पीएटी के साथ, हम पहले से ही 200 करोड़ रुपये से अधिक के पीएटी के रन-रेट पर हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपने पूरे वित्त वर्ष 2025 के लाभप्रदता लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे।"

--आईएएनएस
 

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]