businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईओएस अब 85 फीसदी कम्पैटिबल आईफोन्स में इन्स्टॉल हुआ : एप्पल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 ios 14 now installed on 85 percentof compatible iphones apple 480539सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने नए आईओएस को अपनाए जाने के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जो दर्शाता है कि आईओएस 14 अब पिछले चार वर्षों में जारी किए गए 85 फीसदी आईफोन्स और 90 फीसदी अन्य उपकरणों में इंस्टॉल्ड है। 3 जून को ऐप स्टोर विजिट का विश्लेषण करके एकत्र किए गए आंकड़े के मुताबिक, पिछले चार वर्षों में जारी किए गए आईफोन के केवल 10 प्रतिशत उपयोगकर्ता आईओएस का पुराना संस्करण चला रहे हैं। एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 8 फीसदी आईओएस 13, जबकि 2 फीसदी इससे पहले के वर्जन पर आईफोन को चला रहे हैं।

एप्पल जिन सभी उपकरणों को ट्रैक कर रहा है, उनमें से 85 फीसदी आईओएस 14 पर रन कर रहा है। पिछले चार वर्षों में जारी किए गए आईफोन्स की तरह 8 प्रतिशत आईओएस 13 पर चला रहे हैं।

हालांकि जब सभी आईफोन्स को साथ में मिलाया गया, तो इनमें से 7 प्रतिशत में आईओएस का पहला संस्करण इंस्टॉल्ड मिला।

आईपैडओएस की भी यही कहानी है। रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले चार वर्षों में जारी किए गए 91 प्रतिशत आईपैड आईपैडओएस 14 पर रन कर रहे हैं, जबकि 8 प्रतिशत आईपैडओएस 13 का उपयोग कर रहे हैं, जबकि 1 प्रतिशत पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट का उपयोग कर रहे हैं।

जब सभी आईपैड्स को ट्रैक किया गया, तो एप्पल ने पाया कि 79 प्रतिशत आईपैडओएस 14 का उपयोग कर रहे हैं। (आईएएनएस)

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]