3999 रूपए में 8 मैगापिक्सल कैमरा और बहुत कुछ है इस फोन में ..
Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इंटेक्स ने अपना यह नया स्मार्टफोन क्लाउड सीरिज के अंतर्गत लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने क्लाउड वी नाम से लॉन्च किया है।
हांलांकि इस फोन की कीमत कंपनी ने काफी कम रखी है लेकिन इसके फीचर फिर भी शानदार हैं। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन दी है। क्लाउड वी में कंपनी ने 512 एमबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढाया जा सकता है।
साथ ही अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश के साथ दिया है और फ्रंट में 2 मैगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही यह फोन 3जी कनेक्टीविटी के साथ आएगा। कंपनी ने इस फोन कीमत 3999 रूपए रखी है। फिलहाल इस फोन को उपभोक्ता शॉपिंग वेबसाइट ईबे इंडिया से खरीद सकते हैं।