businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटरनेट यूजर्स के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा भारत!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india to have second largest online user base after china by 2016नई दिल्ली। कम कीमत के स्मार्टफोनों की उपलब्धता तथा मोबाइल ब्रॉडबैंड का दायरा बढने के साथ भारत इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोडते हुए चीन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। अनुसंधान फर्म ईमार्केटर ने यह अनुमान लगाया है। अमेरिकी कंपनी के अनुसार भारत की इंटरनेट आबादी 2016 तक 28.38 करोड हो जाएगी। उस समय अमेरिका की इंटरनेट आबादी 26.49 करोड होगी। ईमार्केटर का अनुमान है कि 2018 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 34.63 करोड होगी, जबकि अमेरिका में यह आंकडा 27.41 करोड रहेगा। वहीं चीन में इंटरनेट आबादी 2016 तक 70 करोड तथा 2018 तक 77.7 करोड होगी।