businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त वर्ष 2022 के दूसरी तिमाही में भारत का व्यापारिक निर्यात 98 बिलियन डॉलर का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india merchandise exports to touch $98 bn during q2 of fy22 490577चेन्नई। भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्जिम बैंक) ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में भारत का कुल व्यापारिक निर्यात 98.45 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। इंडिया एक्जि़म बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के दौरान भारत का व्यापारिक निर्यात 98.45 बिलियन डॉलर और गैर-तेल निर्यात 85.63 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान क्रमश 74.02 बिलियन डॉलर और 66.73 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था।

इंडिया एक्जि़म बैंक ने कहा कि भारत के निर्यात में वृद्धि का मुख्य कारण निम्न आधार प्रभाव, उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि में वृद्धि और वैश्विक आयात मांग में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि ने भी भारत के निर्यात में वृद्धि में योगदान दिया है।

भारत के कुल व्यापारिक निर्यात और गैर-तेल निर्यात में वृद्धि का पूवार्नुमान इंडिया एक्जि़म बैंक द्वारा तिमाही आधार पर जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च के महीनों के पहले सप्ताह के दौरान संबंधित तिमाहियों के लिए जारी किया जाता है।

इंडिया एक्जि़म बैंक ने कहा कि तीसरी तिमाही के लिए अगला विकास पूवार्नुमान - अक्टूबर-दिसंबर 2021 - दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह के दौरान जारी किया जाएगा। (आईएएनएस)

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]