businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

त्रिपुरा सरकार अंतिम छोर तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री माणिक साहा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tripura government committed to delivering welfare schemes to the last mile chief minister manik saha 778109अगरतला । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को कहा कि राज्य में भाजपा सरकार अंतिम छोर तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और एक नए व विकसित त्रिपुरा के निर्माण की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
 
मुख्यमंत्री राजधानी अगरतला के बाहरी इलाके आमतली स्थित रामकृष्ण मिशन, विवेकनगर में रामकृष्ण मिशन–रोटरी मोबाइल डेंटल क्लिनिक के उद्घाटन एवं हैंडओवर कार्यक्रम में बोल रहे थे।
स्वयं दंत चिकित्सक रहे मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए गठित उच्चस्तरीय टास्क फोर्स की कई बैठकें हो चुकी हैं और सौंपे गए सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की विधानसभा चुनावों में व्यस्तता को देखते हुए उन्हें क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाती है, उसे मैं पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ निभाता हूं। उत्तर-पूर्व के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए साहा ने कहा कि खुलकर हंसना और मुस्कुराना तनाव और दबाव को कम करने में मदद करता है।
उन्होंने कहा, “कई चुनौतियों के बावजूद आठ महीनों के भीतर त्रिपुरा में डेंटल कॉलेज की स्थापना की गई। यह मोबाइल डेंटल क्लिनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के विजन के अनुरूप है। करीब 60 लाख रुपये की लागत से सुसज्जित इस क्लिनिक में दो डेंटल चेयर हैं, इसमें लगभग 10 कर्मचारियों की व्यवस्था है और यहां दांत एवं मुख संबंधी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रामकृष्ण मिशन के अनुरोध पर उन्होंने इसके महासचिव स्वामी सुब्रह्मण्यानंद महाराज को पत्र लिखकर विवेकनगर केंद्र में अंग्रेजी के अलावा विदेशी भाषा पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव रखा था।
उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि रामकृष्ण मिशन की शासी निकाय ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। ईश्वर की कृपा से सभी अच्छे कार्य संभव होते हैं।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का भी प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि विपक्ष रचनात्मक राजनीति करने के बजाय कमियां निकालने और गलत जानकारी फैलाने में लगा रहता है।
उन्होंने कहा, “वे हमें बदनाम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमारा ध्यान विकास और प्रगति पर केंद्रित है। डॉक्टर एक सम्मानित और पवित्र पेशे से जुड़े होते हैं, उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।”
मुख्यमंत्री ने जनजातीय (जनजाति) समुदाय के कल्याण पर सरकार के फोकस का भी जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से उनके विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जो वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में भी जारी हैं।
कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन विवेकनगर के सचिव स्वामी शुभकरणानंद महाराज, उद्योग एवं वाणिज्य सचिव किरण गिट्टे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
--आईएएनएस
 

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]