businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईडी की तलाशी के बाद इंडिया सीमेंट्स के शेयर की कीमत 7 फीसदी गिरी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india cements share price fell 7 percent after ed search 616184नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई में इंडिया सीमेंट्स के कॉर्पोरेट कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया है। इसके बाद बीएसई पर इंडिया सीमेंट्स के शेयर की कीमत करीब 7 फीसदी गिरकर 243 रुपए पर है।

ईडी की तलाशी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) से संबंधित अनियमितता की जांच के लिए की गई है।

इंडिया सीमेंट्स ने कहा, "प्रवर्तन निदेशालय के कुछ अधिकारियों ने 31.01.2024 और 01.02.2024 के दौरान चेन्नई में हमारे कॉर्पोरेट कार्यालय का दौरा किया और फेमा से संबंधित अनियमितता का पता लगाने के लिए तलाशी ली। हमने उनके द्वारा मांगे गए सभी स्पष्टीकरण/दस्तावेज उपलब्ध कराने का वचन दिया है।"

इसमें कहा गया है, "हमें जांच के संबंध में कंपनी पर किसी भी महत्वपूर्ण प्रभाव की उम्मीद नहीं है।"

कंपनी की वेबसाइट पर वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन के एक संदेश के अनुसार, "इंडिया सीमेंट्स भारत में अग्रणी सीमेंट विनिर्माण कंपनियों में से एक है और दक्षिण भारत में मार्केट लीडर भी है।"

"कंपनी का दृष्टिकोण सीमेंट निर्माण में पारदर्शिता, जवाबदेही और नेतृत्व के ऊंचे मानकों से सभी हितधारकों के लिए निरंतर आधार पर मूल्य बनाना है। कंपनी समय की कसौटी पर खरी उतरी है और 1989 में दो संयंत्रों और 1.3 मिलियन टन क्षमता से तेजी से बढ़ी है। आठ एकीकृत संयंत्रों और दो ग्राइंडिंग इकाइयों की कुल क्षमता 15.5 मिलियन टन है।"

--आईएएनएस

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]