businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IDBI बैंक का मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही का लाभ 318 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idbi bank yoy q1fy22 net profit up 318 percent 486243नई दिल्ली । ऋणदाता आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को वर्ष-दर-वर्ष आधार पर वित्तीय वर्ष 22 की पहली तिमाही में अपने लाभ में 318 प्रतिशत की तेजी से वृद्धि दर्ज की। बैंक का लाभ क्यू1एफवाई21 के 144 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने एक बयान में कहा, "क्यू1-2022 के लिए लाभ में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि क्यू4-2021 के लिए 512 करोड़ रुपये की सूचना दी गई है।"

इसके अलावा, शुद्ध ब्याज आय (शुद्ध ब्याज आय) क्यू1एफवाई22 के लिए 41 प्रतिशत बढ़कर 2,506 करोड़ रुपये हो गई, जबकि क्यू1एफवाई21 के लिए 1,772 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने एक बयान में कहा, "एनआईआई क्यू4-2021 के लिए 3,240 करोड़ रुपये था।"

बैंक ने एक बयान में कहा, "शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) क्यू1-2022 के लिए 125 बीपीएस बढ़कर 4.06 प्रतिशत हो गया, जबकि क्यू1-2021 के लिए 2.81 प्रतिशत था और एनआईएम क्यू4-2021 के लिए 5.14 प्रतिशत था।"

ऋणदाता के अनुसार, सकल एनपीए अनुपात 30 जून, 2021 को बढ़कर 22.71 प्रतिशत हो गया, जबकि 30 जून, 2020 को यह 26.81 प्रतिशत था।

बैंक ने एक बयान में कहा, "31 मार्च, 2021 को सकल एनपीए 22.37 प्रतिशत था।"

बैंक ने एक बयान में कहा, "30 जून, 2021 को शुद्ध एनपीए अनुपात बढ़कर 1.67 प्रतिशत हो गया, जबकि 30 जून, 2020 को 3.55 प्रतिशत और 31 मार्च, 2021 को 1.97 प्रतिशत था।"

इसके अलावा, बैंक ने बताया कि 30 जून, 2021 तक, उसके पास 863 करोड़ रुपये (कोविड-19 मानदंडों के तहत पुनर्गठन के लिए आयोजित प्रावधानों के अलावा) के कोविड -19 संबंधित प्रावधान थे।

"बैंक द्वारा किया गया प्रावधान आरबीआई के दिशानिदेशरें के अनुसार न्यूनतम आवश्यकता से अधिक है।" (आईएएनएस)

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]