businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ICICI बैंक ने पहली तिमाही में 9,648 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 icici bank made a net profit of rs 9648 crore in the first quarter 575531चेन्नई, । निजी स्वामित्व वाले आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि वित्तवर्ष 24 की पहली तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 39.7 प्रतिशत बढ़कर 9,648.20 करोड़ रुपये हो गया।

एक नियामक फाइलिंग में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसने 24 पहली तिमाही में 9,648.20 करोड़ रुपये (23 की  पहली तिमाही में 6,904.94 करोड़ रुपये) के शुद्ध लाभ कमाया और 38,762.86 करोड़ रुपये (28,336.74 करोड़ रुपये के मुकाबले) की कुल आय अर्जित की।

आईसीआईसीआई बैंक ने समीक्षाधीन अवधि के लिए पिछली समान अवधि के 1,143.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,292.44 करोड़ रुपये प्रदान किए थे।

30 जून को आईसीआईसीआई बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति 31,822.39 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल 30 जून को यह 33,163.15 करोड़ रुपये थी।

30 जून को शुद्ध गैर-निष्पादित संपत्ति 5,381.77 करोड़ रुपये थी, जबकि 30 जून, 2022 को यह 6,656.15 करोड़ रुपये थी।



(आईएएनएस)


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]