businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में बंद हुई Hyundai Tucson: प्रीमियम SUV का प्रोडक्शन खत्म, बिक्री घटने पर कंपनी ने लिया फैसला

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai tucson discontinued in india production of the premium suv ends the company took the decision due to declining sales 768427नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी मशहूर प्रीमियम SUV टक्सन (Tucson) का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला ले लिया है। यह SUV लंबे समय से Hyundai की फ्लैगशिप आईसीई लाइनअप का हिस्सा रही थी और सुरक्षा व तकनीकी फीचर्स के मामले में अपने सेगमेंट की सबसे उन्नत गाड़ियों में गिनी जाती थी। लेकिन अचानक इसके उत्पादन पर ब्रेक लगने से भारतीय बाजार में इसकी यात्रा अब समाप्त मानी जा रही है। 
 Hyundai Tucson को भारतीय बाजार में एक प्रीमियम 5-सीटर SUV के रूप में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 27.32 लाख रुपये से 33.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। डिजाइन, सेफ्टी, फीचर्स और ड्राइव क्वालिटी ने इसे एक विशिष्ट पहचान दी थी, लेकिन उच्च कीमत और सीमित ग्राहक बेस के कारण इसकी बिक्री उम्मीदों के मुताबिक नहीं बढ़ पाई। कंपनी ने एक ऑफिशियल बयान में कहा कि हुंडई टक्सन को भारतीय बाजार में डिसकंटिन्यू कर दिया गया है। हालांकि हम अपने मौजूदा ग्राहकों को सर्विस और सपोर्ट देना जारी रखेंगे। 
कंपनी ने आगे कहा कि यह कदम उसके कस्टमर सेंट्रिक फिलॉसफी और प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी ब्रांड विजन के अनुरूप है। जानकारी के मुताबिक, टक्सन की बिक्री पिछले कुछ महीनों से काफी कम थी। अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच कंपनी सिर्फ 450 यूनिट्स ही बेच सकी। 25 लाख रुपये से ऊपर कीमत वाली 5-सीटर SUVs की मांग भारत में कम है, जबकि 7-सीटर मॉडल ज्यादा फेमस हैं। टक्सन को पूरी तरह से आयात कर चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाता था, जिससे इसकी कीमत और बढ़ गई। 
GST रिफॉर्म के बाद 2.40 लाख सस्ती हुई थी टक्सन हाल ही में लागू GST दरों में कमी के बाद भी टक्सन को करीब 2.40 लाख रुपये तक सस्ता किया गया था, लेकिन बिक्री पर कोई खास असर नहीं पड़ा। अब इसके बंद होने के बाद हुंडई की SUV लाइनअप में एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा और अल्कजार जैसे मॉडल मौजूद हैं। वेन्यू और क्रेटा फिलहाल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में शुमार हैं। 
दिलचस्प बात यह है कि Tucson Hyundai की एकमात्र SUV थी जिसे भारत NCAP में टेस्ट किया गया था और इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इसके बावजूद बाजार की वास्तविक मांग इस मॉडल को लंबे समय तक टिकाए रखने में सफल नहीं हो सकी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भारतीय बाजार उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और अगले कुछ सालों में वह 45,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने जा रही है। Hyundai का उद्देश्य आने वाले वर्षों में 26 नए मॉडल लॉन्च करना है, जिनमें 13 पेट्रोल-डीजल गाड़ियां, 5 इलेक्ट्रिक कारें, 8 हाइब्रिड मॉडल और 6 CNG वाहनों की योजना शामिल है। 
यह संकेत देता है कि कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार और नई तकनीकों पर तेजी से काम कर रही है। भारत में Tucson के उत्पादन का बंद होना भले ही एक बड़े अध्याय के खत्म होने जैसा है, लेकिन Hyundai के आगामी मॉडल यह बताते हैं कि कंपनी आगे और अधिक आधुनिक व किफायती विकल्पों के साथ भारतीय ग्राहकों तक पहुंचने की तैयारी में है।

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]