businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हरियाणा का 41,850 मीट्रिक टन मूंग की खरीद का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2022 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 haryana aims to procure 41850 metric tonnes of moong 526002चंड़ीगढ़ । 41,850 मीट्रिक टन मूंग के अनुमानित उत्पादन के साथ, इसकी खरीद 1 अक्टूबर से हरियाणा में 100 से अधिक स्थानों पर शुरू होगी, इसकी घोषणा सोमवार को की गई।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उपार्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मूंग, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल की निर्बाध खरीद की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इस वर्ष, हरियाणा को 41,850 मीट्रिक टन मूंग, 1,044 मीट्रिक टन अरहर, 364 मीट्रिक टन उड़द, 425 मीट्रिक टन तिल और 10,011 मीट्रिक टन मूंगफली के उत्पादन की उम्मीद है।

मूंग की खरीद 15 नवंबर तक चलेगी, जबकि मूंगफली की खरीद 1 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी।

अरहर, उड़द और तिल की खरीद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगी।

केंद्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीद की जाएगी।

--आईएएनएस

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]