सरकार ने 78 विलुप्त कंपनियों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई
Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2014 | 

नई दिल्ली। विलुप्त होने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए सरकार ने उन 78 कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की है जो बाजार से धन उगाहने के बाद विलुप्त हो गई। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया, सभी 78 विलुप्त हो गई कंपनियों के निदेशकों और वे कहां हैं इसका पता लगाने के साथ साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस वर्ष 25 अप्रैल तक कम से कम 78 विलुप्त कंपनियां हैं जिन्होंने बाजार से कुल 356.68 करोड रूपए जुटाए थे।