सोने में लगातार गिरावट,भाव दो माह के निचले स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2015 | 

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के रूख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 180 रूपये की गिरावट के साथ करीब दो महीने के निम्न स्तर 26,250 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमत 36,000 रूपये के स्तर से नीचे 320 रूपये की गिरावट के साथ 35,750 रूपये प्रति किग्रा रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दर में बढोतरी संबंधी अनुमानों के फिर से उभरने के कारण ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का रूख कायम हो गया क्योंकि इससे बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी सोने की कीमत दो माह के निम्न स्तर को छू गई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार के कारोबार में सोना 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,107.50 डॉलर प्रति औंस रह गया तथा चांदी की कीमत भी 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.06 डॉलर प्रति औंस रह गई।