सोना-चांदी कमजोर मांग से गिरे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2017 |
नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशों में
कमजोरी के रूख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की
कीमत 100 रूपये की गिरावट के साथ 29,250 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की
कीमत भी 850 रूपये की गिरावट के साथ 39,300 रूपये प्रति किग्रा रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के निजी क्षेत्र के बेहतर रोजगार आंकडों
के आने के बाद डॉलर मजबूत होने से विदेशों में कमजोरी के रूख और घरेलू
हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण की मांग में आई गिरावट के कारण सोने की
कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,261.70
डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.21
डॉलर प्रति औंस रह गया।
दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत
शुद्धता के भाव 100-100 रूपये की गिरावट के साथ Rमश: 29,250 रूपये और
29,100 रूपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। कल के कारोबार में सोने में 250
रूपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,400 रूपये प्रति आठ ग्राम
पर अपरिवर्तित रही।
चांदी तैयार की कीमत 850 रूपये की गिरावट के साथ 39,300 रूपये प्रति किलो
और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 735 रूपये की गिरावट के साथ 39,200
रूपये प्रति किलो पर बंद हुई।
[@ यहां उगते हैं एकसाथ तीन सूर्य, हजार वर्ष का एक साल]
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]