सोना हुआ सस्ता,510 रूपए लुढका
Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2015 | 

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने के दाम छह सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 510 रूपए लुढककर डेढ महीने के निचले स्तर 27190 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वैश्विक दबाव और स्थानीय स्तर पर मांग उतरने से चांदी 1700 रूपए लुढककर 37200 रूपए प्रति किलो बोली गई। लंदन और न्यूयार्क में मंगलवार को 1.8 प्रतिशत की गिरावट के बाद बुधवार को सिंगापुर में 0.07 प्रतिशत की मामूली बढत लेकर सोना 1209.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.09 प्रतिशत की मामूली मजबूती से 1209.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार यूनान और उसके ऋणदाताओं के बीच समझौते की संभावना से शेयर बाजारों में उछाल देखा गया जिसके दबाव में पीली धातु मंगलवार को छह जनवरी के बाद के न्यूनतम स्तर पर लुढक गई। चीन में नए साल की छुट्टी के कारण बुधवार से एक सप्ताह के लिए बाजार बंद रहने के कारण भी यह दबाव में रही। फिलहाल सोना तीन कारणों से कमजोर हुआ है, बाजार से चीन की अल्पकालिक अनुपस्थिति, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढोत्तरी की संभावना और तकनीकी कमजोरी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों की निगाह फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के बाद होने वाली घोषणा पर लगी है। घोषणा में यदि ब्याज पर बढोत्तरी संबंधी संकेत मिलता है तो दोनों कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर प़डेगा। इस दौरान सिंगापुर में सफेद धातु 0.12 प्रतिशत फिसलकर 16.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं।