businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इधर त्योहार,उधर सोने व चांदी की कीमतों में उतार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold, silver prices plummet in festive seasonनई दिल्ली। हर बार त्योहारों से पहले सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने लगती हैं लेकिन इस बार सर्राफा बाजारों में इनकी कीमतों में नरमी का रूझान देखने को मिल रहा है। आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने के भाव 10 रूपये की गिरावट के साथ 26,810 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए वहीं कमजोर उठान से चांदी भी 270 रूपये घट कर 36,500 रूपये प्रति किलो पर आ गई है।

सूत्रों ने बताया है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर से ब्याज दर में बढोतरी की अटकलों के बीच वैश्विक बाजारों में सोना चार सप्ताह के निम्नतम स्तर को छू गया क्योंकि वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने चांदी की मांग कमजोर हुई है।

सिंगापुर में सोना 0.7 प्रतिशत घट कर 1,134.39 डॉलर प्रति औंस के भाव बोला गया। पांच अक्टूबर के बाद यह इसका न्यूनतम स्तर है। इसके अलावा आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई है।