businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी 2.0 का आने लगा असर : हुंडई ने क्रेटा की कीमतों में की बड़ी कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 gst 20 starts to take effect hyundai makes a big cut in creta prices 752038भरतपुर। भारत सरकार द्वारा 22 सितंबर से लागू किए गए नए जीएसटी 2.0 स्लैब ने ऑटोमोबाइल उद्योग में एक बड़ा बदलाव ला दिया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। इस नई नीति के तहत, पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, सीएनजी और एलपीजी कारों (1200 सीसी से कम इंजन और 4 मीटर तक की लंबाई) पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। 
इसी तरह 1500 सीसी तक की डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर भी यही छूट लागू है। हुंडई मोटर इंडिया ने इस बदलाव का लाभ तुरंत अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है, और अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के सभी वेरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद, क्रेटा खरीदने वालों को वेरिएंट के अनुसार औसतन 40,000 से 70,000 रुपये तक की बचत होगी। 
प्रमुख बदलावों का विवरण: 
पेट्रोल वेरिएंट्स: क्रेटा के एंट्री-लेवल 1.5 E वेरिएंट की कीमत 11,10,900 रुपए से घटकर 10,72,589 रुपए हो गई है, जिससे ग्राहकों को करीब 38,000 रुपए का फायदा हुआ है। टॉप-एंड 1.5 SX(O) IVT पर यह बचत लगभग 65,000 रुपए तक पहुंच गई है। 
डीजल वेरिएंट्स: डीजल मॉडल्स की कीमतों में भी 40,000 से 70,000 रुपए तक की कमी आई है। 
क्रेटा एन-लाइन: इस पर भी नए जीएसटी स्लैब का असर देखने को मिला है। उदाहरण के लिए, N8 1.5 टर्बो की कीमत 16,93,300 रुपये से घटकर 16,34,905 रुपये हो गई है। N8 1.5 टर्बो डीसीटी में लगभग 60,000 रुपये की कमी दर्ज की गई है। 
जीएसटी 2.0: लग्जरी कारों के लिए भी राहत नए जीएसटी नियम न केवल छोटी और मध्यम आकार की कारों को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि लग्जरी और मिड-साइज सेगमेंट में भी बदलाव लाए हैं। पहले इन वाहनों पर 28% जीएसटी और 22% सेस (कुल 50%) लगता था, जिसे अब घटाकर 40% कर दिया गया है। 
सरकार का कहना है कि 1200 सीसी से बड़ी पेट्रोल कारें, 1500 सीसी से अधिक डीजल कारें और 170 मिमी से अधिक ग्राउंड क्लियरेंस वाले एसयूवी, यूवी, एमयूवी, एमपीवी या एक्सयूवी वाहनों पर अब 40% जीएसटी देना होगा। यह कदम लग्जरी कार खरीदारों को भी 10% की टैक्स राहत प्रदान करता है। हुंडई क्रेटा की कीमतों में यह कटौती दिखाती है कि नए जीएसटी 2.0 नियम का सीधा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है, जिससे एसयूवी सेगमेंट में खरीददारी करने वालों के लिए यह एक बेहतर समय है।

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]