businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिवाली धमाका: मोटो मोरिनी बाइक्स पर ₹91,000 तक की भारी छूट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 diwali dhamaka huge discounts of up to ₹ 91000 on moto morini bikes 752045जयपुर। दिवाली के फेस्टिव सीजन को और भी खास बनाने के लिए इटैलियन मोटरसाइकिल ब्रांड मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने भारतीय ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स पेश किए हैं। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SEIEMMEZZO रेट्रो स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलों की कीमतों में सीधे ₹91,000 तक की भारी कटौती की है, जिससे ये प्रीमियम बाइक्स अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं। 
बंपर डिस्काउंट और जीएसटी लाभः मोटो मोरिनी ने अपनी SEIEMMEZZO सीरीज़ की एक्स-शोरूम कीमत को ₹5,20,000 से घटाकर अब ₹4,29,000 कर दिया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में खरीदारों को आकर्षित करेगा। इस कीमत में कमी के साथ ही, कंपनी 21 सितंबर से पहले खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ₹33,000 तक का अतिरिक्त जीएसटी बेनिफिट भी दे रही है। 
आसान फाइनेंस स्कीमेंः ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, मोटो मोरिनी ने विशेष फाइनेंस ऑफर्स भी शुरू किए हैं। इन ऑफर्स में कम ईएमआई (EMI) विकल्प, आकर्षक ब्याज दरें और 60 महीने तक की लंबी ड्यूरेशन शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि ये स्कीमें तुरंत अप्रूवल और 95% तक की डेट कवरेज की सुविधा देती हैं, जिससे ग्राहकों के लिए बाइक खरीदना आसान हो जाएगा। 
इन ऑफर्स में सैलरी सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं है, जिससे प्रक्रिया और भी सरल हो जाती है। बढ़ती महंगाई के बावजूद, मोटो मोरिनी का यह कदम ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाला है। भारी डिस्काउंट, जीएसटी बेनिफिट और आसान फाइनेंस सुविधाओं का यह कॉम्बो उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो लंबे समय से इस प्रीमियम इतालवी बाइक को खरीदने की योजना बना रहे थे। यह ऑफर निश्चित रूप से फेस्टिव सीजन में कंपनी की बिक्री को बढ़ावा देगा।

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]